PC: prabhatkhabar
मध्यप्रदेश के धार जिले का एक ऐसा वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल एक महिला टीचर नशे की हालत में स्कूल पहुंची। शराब के नशे में उसने स्कूल के अन्य कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। अधिकारियों ने शिक्षिका को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी।
शिक्षिका ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया
सोमवार को सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर विकासखंड के सिंघाना गांव की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। आदिवासी शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने बताया कि शिक्षिका ने 23 जून को स्कूल पहुंचकर अन्य कर्मचारियों और वहां मौजूद मजदूरों के साथ बतमीजी की। घटना सामने आने के बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कुछ बोला तो 12 बजा दूंगी... नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची टीचर!!
— Nedrick News (@nedricknews) June 24, 2025
- धार जिले का शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है मामला...#MadhyaPradesh #Dhar #Teacher #BreakingNews #LatestNews #Trending #viralvideo #Nedricknews pic.twitter.com/Csab3pQT5t
मामले की जांच के निर्देश दिए गए
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनावर के ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) किशोर कुमार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीआरसी की संयुक्त जांच टीम गठित की गई। जांच के बाद संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया। अब उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
You may also like
पंजाब : मोगा पुलिस ने 'नशे के विरुद्ध युद्ध' अभियान में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान
PM Kisan 20वीं किस्त कल? ये 5 गलतियां कीं तो फंस जाएंगे पैसे! तुरंत करें चेक
पार्टी को मज़बूत करना देश और उसकी जनता के लिए ज़रूरी-सत शर्मा
राणा ने इको-टूरिज्म और जनजातीय कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सहयोगात्मक पहलों पर जोर दिया